शब्बीर अहमद, भोपाल। वैसे कहने को तो अक्टूबर का महीना चल रहा है, लेकिन मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हुआ जा रहा है। अक्टूबर माह में मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग की माने तो  पिछले तीन दिन से दमोह सबसे गर्म है। यहां तापमान 37 डिग्री के पार चल रहा है। मंगलवार को दमोह में दिन का तापमान 37.6 डिग्री पहुंच गया। वहीं ग्वालियर में पारा 36 डिग्री पार है, जबकि भोपाल में भी टेम्प्रेचर 35 डिग्री से अधिक है।

बड़ी खबरः ग्वालियर सहित MP के 19 नर्सिंग कॉलेज की संबद्धता खत्म, डुप्लीकेट फैकल्टी फर्जीवाड़ा का मामला

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर में पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा गर्मी पड़ रही है। रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है। इससे गुलाबी ठंड मानों गायब सी हो गई है। विभाग की माने तो 15 अक्टूबर के बाद से हल्की ठंड का असर शुरू होगा। फिलहाल तो गर्मी अपना सितम दिखा रही है।  

टेरर फंडिंग को लेकर MP ATS की बड़ी कार्रवाई: नीमच के व्यापारी को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह के मुताबिक अभी प्रदेश में कोई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव नहीं है। बादल नहीं होने से धूप सीधे जमीन पर आ रही है। इस कारण धूप की तीव्रता 20% तक ज्यादा है। इसके अलावा राजस्थान से सूखी हवा भी आ रही है। इस वजह से गर्मी का असर ज्यादा है। 15 अक्टूबर के बाद से हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा। फिलहाल दो से तीन दिन मौसम कुछ इसी तरह बना रहेगा।  

Garmi

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus