पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बारसूर थाना क्षेत्र के ग्राम मुचनार में जनताना सरकार के अध्यक्ष व एक लाख का इनामी नक्सली दुलाराम अलामी को गिरफ्तार किया है. सीआरपीएफ और बारसूर पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई की है.
जानकारी के मुताबिक जवान बारसूर की तरफ सर्चिंग पर निकले थे. उसी दौरान जवानों की नजर इस पर पड़ी और शक हुआ तो घेराबंदी की गई. उसके बाद दन्तेवाड़ा की पार्टी ने मंगनार के जंगलो से घेराबन्दी कर पकड़ने का दावा किया है. इस नक्सली पर 1 लाख रूपए का इनाम भी था. जो कि जनताना सरकार का अध्यक्ष है.
पकड़ा गया नक्सली वर्ष 2010 से नक्सली संगठन में जुड़कर कार्य कर रहा था. इसका मुख्य कार्य गांव के लोगों को माओवादी संगठन से जुड़कर रखना, माओवादी नेताओं के गांव में आने के दौरान उनके लिए भोजन व्यवस्था करना, गांव वालों को माओवादी द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना एवं माओवादियों के लिए दवाइयां, दैनिक उपयोग की सामग्री लाने का काम करता था.
गिरफ्तार माओवादी माह अप्रैल वर्ष 2017 में मुचनार नाव घाट के पास इंद्रावती नदी किनारे जल आवर्धन योजना के तहत इंटेकवेल का निर्माण कार्य में लगे वाहन में अपने अन्य माओवादी साथियों के साथ मिलकर आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने एवं बम लगाने की घटना में शामिल था. छत्तीसगढ़ शासन के इनाम पॉलिसी के तहत जनताना सरकार अध्यक्ष दुलाराम आगामी के ऊपर 1 लाख का इनाम घोषित था.