पीलीभीत. भाजपा सांसद वरुण गांधी मंगलवार को एक दिवसीय पीलीभीत दौरे पर आए थे. उन्होंने बरखेड़ा ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में फिर सरकार पर तंज कसा. वरुण गांधी ने कहा कि हम एक ऐसे हिंदुस्तान में हैं जिसमें अमीर और गरीब की जिंदगी बराबर नहीं है. हम अपने ही देश में दो अलग-अलग हिंदुस्तान देख रहे हैं. एक हिंदुस्तान ऐसा है जिसमें गरीब आदमी को घोर तपस्या करने के बाद भी न्याय नहीं मिलता और एक हिंदुस्तान ऐसा है जिसमें अमीरों के सपने आराम से पूरे होते हैं.
वरुण गांधी ने कहा कि एक समय था जब राजनीति को पुण्य का कार्य माना जाता था. जहां लोग सोचते थे कि जो राजनीति में आए हैं वे हमें बचाने आए हैं, लेकिन आज स्थिति यह है कि लोग नेताओं को शक की निगाह से देखते हैं. सांसद ने कहा कि वह दिखावे की राजनीति नहीं करते. वह सकारात्मक मुद्दों और उसूलों पर आधारित देश सेवा के लिए राजनीति करते हैं. उनकी राजनीति भ्रष्टाचार, अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ है.
उन्होंने कोरोनाकाल का जिक्र करते हुए कहा कि सबने देखा कि मुश्किल समय में कौन उनके साथ खड़ा था. सांसद ने यह भी कहा कि चाहे किसानों, नौजवानों, संविदा कर्मियों की बात हो, चाहे आशा बहुओं की, आंगनबाड़ी, शिक्षामित्र या फिर परीक्षार्थियों की. हर मुद्दे को उन्होंने उठाया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक