बस्तर. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर के 24 भाजपा नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को निर्देशित किया है कि वे थ्रेट इनपुट को लेकर लाजिस्टिक मदद करें. ये सुरक्षा 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है.
जानकारी के मुताबिक संवेदनशील क्षेत्रों में काम कर रहे बस्तर संभाग के 24 नेताओं की सुरक्षा में एक दो दिन के भीतर सशस्त्र जवान तैनात कर दिए जाएंगे.
जिन बीजेपी नेताओं को सीआरपीएफ सुरक्षा दी गई है उसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव क्षेत्र में काम कर रहे नेता शामिल हैं. इसके साथ ही जगदलपुर से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी किरण देव और वरिष्ठ भाजपा नेता तथा अधिवक्ता सुधीर पांडेय को ये सुरक्षा दी गई है. बीजापुर से बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित 7 लोगों का नाम भी सूची में है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें