रायपुर. प्रदेश में शिक्षाकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक नई तरकीब निकाली है. रक्षाबंधन आते ही मुख्यमंत्री को राखी भेजने का सिलसिला शुरु हो गया है. इसी के माध्यम से महिला कर्मचारी ने सीएम रमन सिंह को भाई बनाकर अपनी मांग को पूरा करने का उपहार मांग रहे हैं. दरअसल कुछ बहनों ने सीएम को पत्र लिखकर एक नई मुहिम की शुरुआत करते हुए वेतन विसंगति औऱ बेहतर भविष्य के लिए मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे है.
महिला शिक्षाकर्मी ने भेजा पत्र
वर्ग 03 फेडरेशन की नीतिया कन्नौजे ने रखी भेजकर इस राखी का मान रखने को कहा है. उन्होंने लिखा है कि आप स्वस्थ रहें सफल रहें अपने पथ पर सदैव अग्रसर रहें सुना है रक्षाबंधन भाई बहन की प्रेम विश्वास और रक्षा का बंधन है. अपने भाई को इस पावन पर्व पर यह विश्वास और रक्षा का धागा अपने हाथों से बना कर भेज रही हूं इसे आप जरूर पहने जैसे की परंपरा चली आ रही है हर भाई अपने बहन को उपहार स्वरुप कुछ देते हैं. इस लिए 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक को बेहतर सुरक्षा औरसुरक्षित भविष्य के लिए बंधनमुक्त संविलियन वेतन विसंगति को पूरा करने की मांग की है.
स्वास्थ्य विभाग की महिला ने भेजा पत्र
वहीं स्वास्थ्य विभाग की शकुंतला चौहान ने सीएम रमन सिंह को पत्र के साथ राखी भेजते हुए लिखा है कि रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मैं आपको यह पवित्र धागा भेज रही हूं. इसे आप अपनी कलाई पर अवश्य पहने. जैसा कि इस पवित्र त्यौहार की परंपरा है कि हर भाई अपनी बहन को उपहार स्वरूप को कुछ देते हैं, तो मुझे भी गर्व के साथ पूरा भरोसा है कि प्रदेश की 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारियों की संविदा कर्मचारी कलेक्ट्रेट दर पर कार्य करने वाले कर्मचारी दैनिक वेतन भोगी सभी कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के 4 सूत्री मांगों को मान कर तथा आदेशित कर आशीर्वाद प्रदान करेंगें.
अब देखना यह होगा कि क्या कर्मचारियों के इस मांग औऱ पहल को सीएम रमन सिंह पूरा करेंगे. या फिर लगातार वो ऐसे ही अपनी मांगों को मंगवाने के लिए हड़ताल और राखी का सहारा लेते रहेंगे.