सैमसंग ने एक नया रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है. यह Bespoke डबल डोर रेफ्रिजरेट रेंज वाला फ्रिज है. इसे मॉडर्न कंज्यूमर के लिहाज से डिजाइन किया गया है. रेफ्रिजरेटर शानदार कलर ऑप्शन में आता है. यह रेफ्रिजरेटर प्रीमियम स्टील कोटेड ग्लास वेरिएंट में आता है. यह एक कन्वर्टिबल 5-इन-1 इंजीनियर्ड रेफ्रिजरेटर है. रेफ्रिजरेट 5 मोड के साथ आता है. इसका ग्लास मॉडल स्मार्टथिंग्स AI एनर्जी मोड के साथ आता है. कंज्यूमर रेफ्रिजरेट को एनर्जी यूसेज के हिसाब से मॉनिटाइज्ड और मॉनिटर कर पाएगा.

कीमत
सैमसंग का नया Bespoke डबल डोर रेफ्रिजरेटर एक किफायती विकल्प है. यह रेफ्रिजरेटर विभिन्न आकारों और रंगों में उपलब्ध है, जिससे आप अपने घर के लिए एकदम सही विकल्प चुन सकते हैं. 236 लीटर वाले मॉडल की कीमत 30,500 रुपए है, जो इसे एक किफायती विकल्प बनाता है. 322 लीटर वाले मॉडल की कीमत 42,500 रुपए है. ग्लास वेरिएंट वाले 415 लीटर मॉडल की कीमत 54,00 रुपए है, जबकि 465 लीटर वाला वेरिएंट 57,800 रुपए में आता है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इसमें नॉर्मल मोड, सीजन मोड, एक्स्ट्रा फ्रिज मोड, वेकेशन मोड और होम अलोन मोड दिए गए हैं. Samsung ने बेस्पोक डबल डोर रेफ्रिजरेटर रेंज को ट्विन कूलिंग प्लस टेक्नोलॉजी से लैस किया है जो कि फूड को लंबे समय तक फ्रेश रखने में मदद करने के साथ विभिन्न खाद्य गंधों के मिलने से रोकता है. यह ह्यूमिडिटी लेवल को मैनेज करने में भी मदद करता है. SmartThings AI एनर्जी मोड के बदौलत रेफ्रिजरेटर आपके इस्तेमाल के आधार पर एनर्जी सेविंग में मदद करता है.