स्पोर्ट्स डेस्क. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) जारी कर दी है. भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का फायदा मिला है. कोहली ताजा जारी वनडे रैंकिग में बल्लेबाजी की सूची में 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. अब उनके 715 रेटिंग अंक हो गए हैं. बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (PAK Captain Babar Azam) ने 835 अंकों के साथ शीर्ष पर कब्जा जमाया हुआ है. गेंदबाजों की सूची में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
बता दें कि, वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-10 में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. कोहली के अलावा युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे स्थान पर काबिज हैं. गिल के 830 अंक हैं और पहले स्थान पर काबिज बाबर से महज पांच अंक ही पीछे हैं. गिल फिलहाल डेंगू से पीड़ित होने के चलते टीम से बाहर हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में से बाहर हो गए हैं. वह 10वें से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष-6 स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इमाम उल हक (Imam ul Haq) औसत प्रदर्शन के चलते 7वें से 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) 9वें से 10वें नंबर पर आ गए हैं. शानदार कमबैक करने वाले केएल राहुल 21वें से 19वें नंबर पर आ गए हैं.
वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हेजलवुड 682 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर फिर से पहुंच गए हैं. हालांकि, दूसरे स्थान पर सिराज (664) उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं. तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान (648) हैं. चायनामैन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को शानदार प्रदर्शन का फायदा हुआ है और वह 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि एडम जाम्पा ने शीर्ष-10 में वापसी की है. ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (343) पहले स्थान पर बने हुए हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (299) सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं, जबकि तीसरे नंबर पर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा हैं. शीर्ष 10 ऑलराउंडरों में हार्दिक पंड्या (225) अकेले भारतीय हैं, जो 7वें स्थान पर हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें