रायपुर. सेक्शन में तीसरी लाइन कमिश्निंग के संबंध में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 23 से 28 अक्टूबर तक और 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 24 से 29 अक्टूबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के बीच चलेगी. वहीं इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी. Read More- CG NEWS : KCC लोन के नाम पर घोटाला, बैंक मैनेजर, कैशियर, लिपिक और भृत्य के खिलाफ होगी कार्रवाई

दरअसल भोपाल रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन के लिए 40 से ज्यादा ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जाएगा. अमरकंटक आंशिक रूप से निरस्त रहेगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से कहा है कि वे असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही जानकारी पता कर यात्रा शुरू करें. भोपाल-इटारसी सेक्शन पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के बीच तीसरी लाइन चालू करने के बुदनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है.