मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगते ही पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। दरअसल, मुरैना में अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद से चुनाव में खपाने के लिए ला रहे थे। वहीं दिमनी थाना पुलिस ने अवैध रूप से जिम का सामान जब्त किया है।
अवैध शराब जब्त
जिले में आचार संहिता लगने के बाद जिले में पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। इसी के तहत देवगढ़ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेट रंग की कार को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर 21 पेटी शराब मिली। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों गिरफ्तार किया और थाने ले गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब, कार, तीन मोबाइल फोन और 8 हजार 150 रुपए कैश जब्त किया है।
सनसनीखेज वारदात: अंधविश्वास की भेंट चढ़ी महिला; डायन समझकर युवक ने की हत्या, 17 दिन बाद मिला कंकाल
पुलिस ने अनुसार, जब्त माल की कुछ कीमत 6 लाख 66 हजार 150 रुपए आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब हरियाणा के फरीदाबाद से चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।
बीजेपी नेता के बिगड़े बोल: पूर्व मंत्री को बताया आतंकवादी, कांग्रेस ने कहा- इंदौर का गुंडा…
जिम का सामान जब्त
इधर, एमसीसी के पालन में निगरानी दल, राजस्व और सिहोनिया थाना प्रभारी जयदीप भदौरिया ने सिहोनिया थाना पुलिस काे सूचना दी गई कि ग्राम मानपुर रजपूती में अवैध रूप से जिम का सामान ट्रक से उतारा जा रहा है। जिसके संबंध में तत्काल नायब तहसीलदार वृत्त दिमनी, राजस्व की टीम और पुलिस टीम को भेजकर सामान से भरा ट्रक जब्त किया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक