IND vs AFG World Cup 2023: भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्वकप का 9वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जिसे भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ टीम ने टूर्नामेंट की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस मुकाबले में हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. रोहित ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ 131 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. साथ सिक्सर किंग का रिकार्ड भी अपने नाम किया. इतना ही नहीं रोहित विश्वकप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
बता दें कि, टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. शुरू से ही रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. इशान किशन ने भी रोहित का बखूबी साथ दिया. दोनों ओपनर के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल है. वहीं इशान ने भी 47 रन बनाए.
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अंत तक खेलकर 55 रनों की पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 25 रनों का योगदान दिया. शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले को मात्र 35 ओवर में ही जीत लिया. वहीं अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने 2 विकेट हासिल किए.
मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए. कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी ने शानदार 80 रनों की पारी खेली. जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 62 रन बनाए. उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आकड़ा पार करने में कामयाब नहीं रहा. वहीं भारत के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 39 रन देकर 4 विकेट झटके. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट मिले. कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
वनडे में इस दिग्गज का रोहित ने तोड़ा रिकार्ड
49 – सचिन तेंदुलकर
47 – विराट कोहली
31 – रोहित शर्मा
30 – रिकी पोंटिंग
28 – सनथ जयसूर्या
रोहित ने तोड़ा यूनिवर्स बॉस का रिकार्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है.
विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक
विश्वकप में शतक जड़ने के मामले में भी रोहित शर्मा सबसे आगे निकल गए हैं. रोहित ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन, पोंटिंग और संगाकारा को पछाड़कर इतिहास रच दिया है.
7 – रोहित शर्मा
6 – सचिन तेंदुलकर
5 – रिकी पोंटिंग
5 – कुमार संगकारा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें