रणधीर परमार, छतरपुर। बुंदेलखंड इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। जहां 12वीं पास छात्र और उसके सहयोगी ने मिलकर पुलिस को हैरान कर दिया और पुलिस भी अपना पसीना पोछती नजर आई। दरअसल, आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगी। पैसे नहीं मिलने पर युवक के गले में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बुधवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया है। यह मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, 4 दिन पहले 28 वर्षीय लल्लू कुशवाहा लापता हो गया, जिसकी तलाश में परिवार जुट जाता हैं और युवक का कोई अता पता नहीं लगता। अगले ही दिन यानी 7 अक्टूबर को थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। फिर ठीक अगले ही दिन दो लाख की फिरौती के लिए फोन आया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
घटना सुनकर पुलिस के पैरो तले जमीन खिसक गई है, एक बार फिर पुलिस परिजनों के बताएं अनुसार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 241/23 धारा 364 A आईपीसी की धारा पर मामला पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल तीन टीम गठित कर आरोपियों को तलाशने में लगती है। पुलिस ने गांव के ही एक संदेही को हिरासत में लिया और आरोपी ने पुलिस के सामने सारे राज खोल दिए।
पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो की एक ही गांव के है। घटना की वजह यह हैं कि मुख्य आरोपी की शिकायत मृतक के परिजनों ने वन विभाग में एक माह पहले की थी, जिसकी वह रंजिश माने हुए था। आरोपी कट्टे का इंतजाम कर युवक को अपने खेत ले गए और उसी दिन गले में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने पास में ही बनी नहर के किनारे लाश को छुपा दिया। फिरौती भरा फोन करना सिर्फ पुलिस को भ्रमित करना था।
सनसनीखेज वारदात: अंधविश्वास की भेंट चढ़ी महिला; डायन समझकर युवक ने की हत्या, 17 दिन बाद मिला कंकाल
इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी जो की 12वीं का छात्र है और उसका सहयोगी एलएलबी का छात्र है, इन दोनों छात्रों ने ही इस षड्यंत्र को रचा था। आरोपियों का सिर्फ इतना उद्देश्य था कि इस घटना के बाद से इलाके में दबदबा बनाया जाए। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक