चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के सीएचएल अस्पताल में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आईसीयू वार्ड में अचानक से धुआं उठने लगा। जिसके बाद मरीजों और अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। वार्ड के मरीजों को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया गया है।

मरीजों का कहना एक गंभीर मरीज को आईसीयू वार्ड में लाया गया था। जिसके बाद सभी डॉक्टर उसके इलाज में लगे हुए थे और आचनक से एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में धमाका हुआ। जिसके बाद चिंगारी उठी, जब तक कुछ समझ पाते तब तक अचानक से पूरे वार्ड में धुआं भर गया। जिसके कारण वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों को तकलीफ होने गली।

NEWS 24 MP-CG और Lalluram.com की खास मुहिम: ‘बनाओ कीर्तिमान सबसे अधिक मतदान’, साइकिल से रायसेन पहुंची आशा मालवीय, कल विदिशा के लिए होंगी रवाना

इसके बाद हॉस्पिटल के कर्मचारी तत्काल अन्य भर्ती मरीजों को लेकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया। सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के बाद उनका इलाज दोबारा से शुरू कर दिया गया है। फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

‘भांजों को मामा कभी निराश नहीं करेगा’: रोड शो के दौरान बच्चे ने CM शिवराज को दी चिट्ठी, मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाकर कही ये बात…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus