नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले वर्ष बिहार दौरे के दौरान गड़बड़ी पैदा करने से जुड़े एक मामले में बुधवार को छह राज्यों में छापे मारे. जांच एजेंसी दिल्ली-एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु में छापेमारी कर रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने जांच में पीएफआई के भयावह एजेंडे को उजागर किया है. छापे में कट्टरपंथी संगठन से जुड़े कई आपत्तिजनक लेख और दस्तावेज मिले हैं. आरोपी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के गैरकानूनी और हिंसक एजेंडे और गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे थे. छापे मारे गई एनआईए टीम को मुंबई में अब्दुल वाहिद शेख के आवास के बाहर छह घंटे इंतजार करना पड़ा. शेख ने वकील और सामाजिक कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर दरवाजा खोला.