नई दिल्ली. दिल्ली में एक जनवरी तक पटाखों पर पाबंदी रहेगी. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं.

दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी पटाखों पर पाबंदी की घोषणा पर्यावरण मंत्री ने की थी. इसी के तहत अब डीपीसीसी ने आदेश जारी कर दिए हैं. आदेश के मुताबिक, एक जनवरी तक पटाखों के निर्माण, स्टोरेज, बिक्री और पटाखों को जलाने पर पूर्ण पाबंदी रहेगी. पिछले वर्षों में पटाखों की ऑनलाइन डिलीवरी की बात सामने आई थी, इसलिए डीपीसीसी ने ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए पटाखों की डिलीवरी को प्रतिबंधित कर दिया है. डीपीसीसी ने पुलिस को इन पाबंदियों पर कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है.