North East Express Accident. पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बक्सर जिले में बुधवार रात हुए रेल हादसे में मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जिनके परिजनों को बिहार सरकार 4-4 लाख रुपयेम मुआवजा राशि देगी.

बता दें कि दानापुर-बक्सर रेलखंड पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात लगभग 9.45 बजे दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के छह बोगी पटरी से उतर गए और एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया. इस रेल हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं लगभग 100 की संख्या में यात्री घायल हो गए है. कुल 23 डिब्बों वाली यह ट्रेन बुधवार सुबह सात बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए वहीं एम्बुलेंस एवं चिकित्सकों को घटनास्थल भेजा गया. इस दौरान गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना एम्स ले जाया गया है. जहां उनका इलाज जारी हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.