नई दिल्ली . एमसीडी की पार्किंग आने वाले दिनों में पूरी तरह कैशलेस हो जाएगी चार व छह पहिया वाहनों के पार्किंग शुल्क का भुगतान फास्टैग से होगा, जबकि दो पहिया वाहनों के लिए यूपीआई, क्यूआर कोड व नेशनल मोबिलिटी कार्ड से पार्किंग शुल्क का भुगतान होगा

एमसीडी की पार्किंग को डिजिटल मोड में ले जाने से लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा लोग पार्किंग में अतिरिक्त भुगतान से बचेंगे पहले चरण में बहुमंजिली व स्थलीय पार्किंग मिलाकर 22 पार्किंग से इसकी शुरुआत हो रही है निगम जल्द टेंडर जारी करने जा रहा है फिर इसे लेकर पॉलिसी तैयार करेगा इसके बाद पूरी दिल्ली में निगम की सभी पार्किंग को इसी तरह कैशलेस करने की योजना है इससे पार्किंग में मानवीय हस्तक्षेप पूरी तरह खत्म होगा पार्किंग में पर्ची कटाने में लगने वाला समय बचेगा ठेकेदार से पैसे के कम ज्यादा भुगतान को लेकर विवाद भी नहीं होगा

एमसीडी के पास मौजूदा समय ठेकेदारों के माध्यम से चलाई जा रही कुल 400 पार्किंग हैं इनमें 18 बहुमंजिला पार्किंग और 382 स्थलीय पार्किंग शामिल है इनमें रोज करीब 86353 वाहनों की पार्किंग की जाती है पहले चरण में निगम ने इनमें से दो क्लस्टर में 11-11 पार्किंग को कैशलेस करने का फैसला लिया है चार पहिया वाहनों पर फास्टैग लगा होगा, लेकिन दो पहिया वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा होगा इसके लिए यूपीआई, क्यूआर कोड व नेशनल मोबिलिटी कार्ड से भुगतान की सुविधा होगी

इन 22 पार्किंग से हो रही शुरुआत

क्लस्टर-1

एमसीडी प्लॉट रामदेव चौक नरेला

प्लॉट नंबर 20 संत लोंगोवाल टावर राजेन्द्र प्लेस

सपना सिनेमा ईस्ट ऑफ कैलाश

द्वारका सेक्टर-11 पॉकेट-4

द्वारका सेक्टर-11 पॉकेट-1 मार्केट

मुनीरका (बहुमंजिला)

द्वारका सेक्टर-14 मेट्रो

द्वारका सेक्टर-13 मेट्रो

द्वारका सेक्टर-12 मार्केट

द्वारका सेक्टर-4 मार्केट

मल्टीलेवल कार पार्किंग सुभाष नगर

क्लस्टर-2

कम्युनिटी सेंटर सब्जी मंडी गीता कॉलोनी

पंचशील शॉपिंग कॉम्पलेक्स

सीटीसी सुल्तानपुरी

जगदंबा मार्केट-नंबर-1

साउथ गणेश नगर चौक

मंडावली मेट्रो स्टेशन

जनकपुरी डिस्ट्रिक्ट सेंटर

दिलशाद गार्डेन

कब्रिस्तान

कोंडली गांव, मयूर विहार फेज-3

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन