NZ vs BAN World Cup 2023: मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शुक्रवार, 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश (NZ vs BAN) से होगा. चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में होने वाले इस मैच स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. न्यूजीलैंड की टीम अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि जीत के साथ शुरुआत करने वाली बांग्लादेश की टीम को पिछले मैच में उसे गत चैंपियन इंग्लैंड (BAN vs ENG) के हाथों 137 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टीम अपने स्पिनरों के भरोसे न्यूजीलैंड की विजयी अभियान को रोकने की पूरी कोशिश करेगी.
बता दें कि, वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड का बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमें कुल 41 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं. इसमें न्यूजीलैंड ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि बांग्लादेश को 10 मैच बांग्लादेश में ही सफलता मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. विश्व कप में भी न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर अपना दबदबा बनाए रखा है. दोनों टीमों के बीच अब तक विश्व कप के पांच मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसे कीवी टीम की जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है. बांग्लादेश को अब भी विश्व कप में न्यूजीलैंड पर जीत का खाता खोलना बाकी है.
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. वह घुटने की चोट के बाद फिटनेस हासिल करने की प्रक्रिया में लगे थे और शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. तेज गेंदबाज टिम साउथी (Tim Southee) भी अंगूठे की चोट से ठीक हो चुके हैं और वह भी खेलते हुए दिख सकते हैं. वहीं, उलटफेर के लिए मशहूर बांग्लादेश की टीम इस मैच में कीवी टीम को अपने प्रदर्शन से चौंकाने का प्रयास करेगी. सलामी बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) पर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाने का जिम्मा होगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें