Indian Railway News. बिलासपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल के अंतर्गत फुलेरा यार्ड में अधोसंरचना विकास के लिए फुलेरा और गोविंदी मारवाड़ के बीच दूसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के चलते दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर और 31 अक्टूबर को अजमेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को जयपुर-अजमेर के बीच रद्द की गई थी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे ने इसे अब उसी दिन रिस्टोर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक अब ये गाड़ियां दुर्ग-अजमेर-दुर्ग के मध्य अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी. इसके साथ ही कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से अभी यह कार्य नहीं हो पा रहा है. इसके चलते रेल प्रशासन ने प्रशासन ने इन सभी गाड़ियों को नियमित कर दिया है. सभी गाड़ियां अपने निर्धारित मार्ग से होकर नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेंगी.
अपने निर्धारित मार्ग से चलने वाली गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है –
- 2 नवंबर को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रे.
- 1 नवंबर को पुरी से चलने वाली 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस.
- 30 एवं 31 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस.
- 2 नवंबर को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें