Hamas and Israel War: गाजा में इजराइल तबाही लाने की पूरी तैयारी कर रहा है. तबाही ऐसी कि गाजा को खंडर बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. इजराल 3 लाख सैनिकों को गाजा-पट्टी के नजदीक तैनात कर रहा है. ताकि वहां से हमास का खात्मा किया जा सके. जानकारी तो ये भी आ रही है कि, जल्द ही गाजा-पट्टी में जमीनी अटैक भी शुरू होने वाला है. इस युद्ध में अमेरिका और जापान भी इजराइल का साथ दे रहे हैं. जिसके लिए दोनों देशों ने बड़ी मात्रा में हथियार भी दिया है.
इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि, इजरायल हमास को ‘कुचल देगा और तबाह कर देगा.’ नेतन्याहू ने कहा कि, हमास का प्रत्येक सदस्य अब ‘मुर्दा’ है. नेतन्याहू ने यह बात देर रात टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कही. उन्होंने हमास की ओर से इजराइल पर किए गए आतंकवादी हमले के बाद इजराइली विमानों के गाजा की ओर बढ़ने के दौरान यह बात कही.
बता दें कि, हथियारों से लैस पहला अमेरिकी डिफेंस कार्गो प्लेन इजराइल में उतर चुका है. जर्मनी ने भी छोटे हथियारों और ड्रोन के जरिए इजराइल की मदद करने का वादा किया है. अमेरिका ने 24 घंटे पहले घोषणा की थी कि, वह अपने दोस्त इजराइल की मदद के लिए हवाई सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा तो प्रदान करेगा ही. हथियारों का जखीरा भी भेजेगा.
इजराइल को अमेरिका ज्यादा से ज्यादा इंटरसेप्टर मिसाइल दे रहा है, ताकि इजरायल के Iron Dome एयर डिफेंस सिस्टम को कमी न पड़े. हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइल का आयरन डोम डिफेंस सिस्टम लगातार काम कर रहा है. क्योंकि हमास के साथ-साथ लेबनान से भी रॉकेट और छोटी मिसाइलों से हमला हो रहा है. ऐसे में यह डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है.
जर्मनी ने भी कहा है कि वह इजरायल को हथियारों का सपोर्ट करेगा. साथ ही वह अपने दो हेरोन ड्रोन देगा. ताकि इसकी मदद से इजरायल अपनी सीमाओं पर नजर रख सके. आतंकियों की रेकी कर उन्हें खत्म कर सके. साथ ही हथियारों का जखीरा भी मुहैया कराया जाएगा.
इतना ही नहीं, अमेरिका ने भूमध्यसागर में अपने दो स्ट्राइक ग्रुप खड़े कर दिए हैं. अमेरिका ने दुनिया का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड इजरायल के पास समुद्र में खड़ा कर रखा है. अमेरिका ने कहा है कि इजरायल पर कई देशों ने एकसाथ हमला किया तो हमारी नौसैनिक फ्लीट से उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें