इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक शख्स ने महिला की सिर पर ईंट से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
दरसअल, यह पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र के मालाखेड़ी चक्कर रोड इलाके का बताया जा रहा है। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात आरोपी ने महिला की सिर ईंट से कई बार वार कर मौत के घाट उतरा दिया। बताया गया कि घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा।
नशे के सौदागरों पर पुलिस शिकंजा: लाखों रुपए के गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, कंटेनर जब्त
प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि 35 वर्षीय ममता इरपाचे सुखतवा गांव की रहने वाली है। मालखेड़ी से चक्कर रोड चौराहे के बीच जासलपुर गांव के सरपंच अंबिका राजपूत की बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है। इस बिल्डिंग में महिला मजदूरी करती थी। बिल्डिंग के परिसर में बनी टपरिया में मृतिका अपनी मां और चाची के साथ रहती थी। एक-दो दिन पहले ही उसकी मां और चाची गांव गए थे। रात में वह अकेली थी। इस दौरान अज्ञात आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक