मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने मिला है। जहां एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, अनूपपुर जिले में नदी में नहाने गए युवक की लाश मिली। शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों में मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
धार में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
रेणु अग्रवाल, धार। जिले के त्रिमूर्ति नगर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों कुचल दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जब ट्रक चालक को एक अन्य व्यक्ति ने रोकने की कोशिश तो चालक ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही नौगांव थाना पुलिस मौके पहुंची और हादसे में घायल दोनों युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। चाकू के हमले घायल व्यक्ति को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
अनूपपुर के केवई नदी में मिला युवक का शव
न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले के लहसुई गांव निवासी मोहम्मद फैजान उम्र 37 हर रोज की तरह घर से केवई नदी नहाने के लिए गया हुआ था। काफी देर होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसके तलाश में नदी के पास पहुंचे। जहां उन्होंने फैजान की लाश को औधे मुंह पानी पर पड़ा हुआ पाया। इसकी सूचना परिजनों ने तुरंत पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम के लिए भेजा। पीएम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मौत कैसे हुई है, इसका पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। पुलिस गंभीरता से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक