नई दिल्ली . दिल्ली की हवा एक बार फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है. गुरुवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 220 हो गया. मानसून की वापसी के बाद यह सीजन का तीसरा दिन है, जब वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है.

मानसून की वापसी के बाद छह और सात अक्तूबर को सूचकांक 200 के पार यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया था. इसके बाद हवा की गति बढ़ी और प्रदूषण से राहत मिली, लेकिन गुरुवार को फिर हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई. वहीं, हवा की तेज गति और दिशा पराली जलने वाले इलाकों की तरफ से नहीं होने के कारण दिल्ली में इसका असर दिख नहीं रहा है.

बायो डी-कंपोजर का छिड़काव होगा

दिल्ली सरकार पराली को खेतों में जलाने से रोकने के लिए पांच हजार एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार को नरेला क्षेत्र के तिगीपुर गांव से बायो डी-कंपोजर के छिड़काव की शुरूआत होगी.