रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाने पर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने X पर लिखा है कि आज से पहले चरण के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो रही है..! उधर POGO-CANDY CRUSH वालों को अब तक “खिलाड़ी” नहीं मिल पाए चुनावी मैदान के लिए..! “तैयार हो जाओ” भाई, डरो मत!
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की 20 सीटों पर होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है. इन 20 सीटों में बस्तर संभाग और राजनांदगांव के कवर्धा जिले की सीटें शामिल हैं. ये प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर निर्धारित है.
कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में स्पष्ट किया था कि कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को जारी होगी. वहीं भाजपा ने पांच सीटों को छोड़कर तमाम सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है.