ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट चार दिनों से ठप है. इसके चलते प्राधिकरण का कामकाज प्रभावित हो रहा है. आवंटी भी परेशान हैं. इसका असर ऑनलाइन सुविधाओं पर भी पड़ा है. अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अपने कामकाज को ऑनलाइन करने पर जोर दे रहा है. तत्कालीन सीईओ नरेंद्र भूषण के समय से इस काम को प्राथमिकता पर किया जा रहा है. लेकिन, अब इस पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. पिछले चार दिनों से वेबसाइट ठप है. वेबसाइट चल नहीं रही है. प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिये निवेश मित्र पोर्टल समेत सरकार की कई योजनाओं के पोर्टल पर आवंटी आते हैं. वेबसाइट के बंद होने से अब यह सुविधा बाधित हुई है. इसका असर प्राधिकरण के कामकाज पर भी पड़ा है.
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ भी वेबसाइट के जरिये मिलता है. अब आवंटी इन सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. जिन आवंटियों को ऑनलाइन भुगतान करना है, वह भी परेशान हैं. वे प्रयास के बावजूद अपने काम नहीं कर पा रहे हैं.
प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे सेक्टर ओमिक्रान निवासी एक पीड़ित ने बताया कि वेबसाइट नहीं चल रही है. सेक्टर के लोग अगर शिकायत करना चाहें तो वह नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में वेबसाइट जल्द दुरुस्त की जानी चाहिए, ताकि लोगों की दिक्कत दूर हो सके. इसी तरह कुछ और लोगों ने इस बारे में शिकायत की.