नई दिल्ली. दिल्ली सरकार इस साल पांच हजार एकड़ से अधिक खेतों में निःशुल्क बॉयो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगी. यह छिड़काव शुक्रवार को तिगीपुर, नरेला विधानसभा से शुरू किया जाएगा. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को बताया कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर 13 टीमों का गठन किया गया है.

इस लेकर किसानों से फॉर्म भरवाया जा रहा है. पूसा संस्थान खुद से बायो डी-कंपोजर घोल बनाकर दिल्ली सरकार को मुहैया करा रहा है. बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार द्वारा छिड़काव किया जाएगा. राय ने कहा कि सरकार दिल्ली के अंदर सर्दियों के मौसम में होने वाले वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए 15 बिंदुओं का विंटर एक्शन प्लान बनाया है.