पॉपुलर फिल्म और टीवी एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है. 67 साल की Bhairavi Vaidya पिछली बार टीवी शो ‘नीमा डेंजोंग्पा’ में नजर आई थीं. खबर मिली है कि एक्ट्रेस पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी, वो कैंसर से जूझ रही थीं. 8 अक्टूबर को आखिरी सांस लिया है.
बता दें कि उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. भैरवी वैद्य 45 साल से शोबिज इंडस्ट्री का हिस्सा थीं, और कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया था. उनके निधन से फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …
Bhairavi Vaidya ने कई टीवी शोज और नाटकों में काम किया था. वह गुजराती फिल्मों का भी हिस्सा रहीं. भैरवी वैद्य ने Aishwarya Rai के साथ फिल्म ‘ताल’ और Salman Khan के साथ ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ फिल्म में काम किया था. इसके अलावा वह ‘हमराज’, ‘हेरा फेरी’, ‘वॉट्स योर राशि’ और ‘क्या दिल ने कहा’ के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आईं. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …
निशि सक्सेना और सुरभि दास ने जताया दुख
भैरवी वैद्य की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक है. टीवी शो ‘नीमा डेंजोंग्पा’ में Bhairavi Vaidya के साथ काम कर चुकीं निशी सक्सेना और सुरभि दास ने भी उनकी मौत पर शोक जताया. निशि सक्सेना ने ईटाइम्स से कहा कि उन्हें भैरवी वैद्य की मौत से शॉक लगा है. भैरवी ने शो में उनकी दादी का रोल प्ले किया था. दोनों साथ में ही एक कैब से शूट पर जाती थीं. निशि सक्सेना को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि भैरवी वैद्य अब दुनिया में नहीं हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक