निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी (Seoni) जिले में एक बेटे ने अपने पिता की जान बचा कर पिता को दी दूसरी जिंदगी दी है। तालाब में डूब रहे मछुआरे पिता की पुत्र ने जान बचाई। वहीं, इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद बेटे की खुब सराहना हो रही है।

जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही: HIV पीड़ित गर्भवती महिला की बिना प्रोटोकॉल के करवाई डिलीवरी

दरअसल, जिले के ग्राम घोटी स्थित एक तालाब में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरे पिता अरुण कश्यप का ट्यूब अचानक पंचर हो गया। ट्यूब पंचर होता देख मछुआरे ने ट्यूब के सहारे तैरकर जैसे-तैसे तालाब किनारे आने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। उसकी उम्र अधिक होने की वजह से वह बीच में ही थक गया। मछुआरे पर किसी की नजर नहीं पड़ी।

ओरछा घूमने आए विदेशी ग्रुप ने लिया गाय को गोद, पालन पोषण की ली ज़िम्मेदारी, यह रखा उसका नाम

जैसे-तैसे मछुआरे ने तालाब के किनारे पर मौजूद अपने पुत्र विशाल को मदद के लिए आवाज लगाई। जिस पर विशाल ने तुरंत दूसरे ट्यूब की मदद से तालाब के बीचों-बीच पहुंचकर अपने पिता की जान बचाई पिता को तालाब के किनारे तक लेकर आया। इस दौरान किसी ने यह दृश्य अपने कैमरे में कैद कर लिया जो कि अब वायरल हो रहा है।

नाबालिग युवक पर धारदार हथियार से हमला: वारदात CCTV कैमरे में कैद, मामला दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus