एस.वाई.एल. मुद्दे को लेकर सियासी संग्राम जारी है। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के अकाली दल के नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा का बयान सामने आया है। उन्होंने ऐलान करते हुए कि 1 नवंबर को शिरोमणि अकाली दल महाडिबेट का हिस्सा नहीं बनेगा।
अकाली नेता प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि 1 नवंबर को केंद्र की सर्वे टीम पंजाब आ रही है। केंद्र की सर्वे टीम को रोकने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने टीमों का गठन किया है जो टीम का विरोध करेगी और पंजाब में उन्हें एस.वाई.एल. का सर्वे नहीं करने दिया जाएगा।
जिक्रयोग्य है कि सी.एम. मान 1 नवंबर को ओपन डिबेट का चैलेंज किया है। 1 नवंबर को लुधियाना में पी.ए.यू. में ओपन डिबेट के लिए जगह बुक कर दी गई है। बता दें कि सभी पार्टी के नेताओं को सी.एम. मान ने खुला चैलेंज दिया है जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर खुली बहस की जाएगी।
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग