बठिंडा। पूर्व विधायक जीत महिंदर सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कह दिया. बीती शाम सिकंदर सिंह मलूका की अगुवाई में अकाली दल अनुशासन कमेटी ने पूर्व विधायक को विरोधी कार्यवाहियों के आरोपों में पार्टी से मुअत्तल करते हुए 24 घंटे में जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया था.
पूर्व विधायक ने 24 घंटा पूरा होने से पहले ही अकाली दल से इस्तीफा दे दिया. इसकी घोषणा उन्होंने अपनी रिहायश पर प्रेस कांफ्रेंस करके दी. उन्होंने पार्टी के उपप्रधान के पद से भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक अधिकारिक तौर पर कमेटी का मुअत्तल संबंधी अथवा शोकॉज नोटिस उन्हें नहीं मिला है. सिर्फ वाट्सएप पर ही प्रेस रिलीज की शक्ल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूर्व विधायक ने दावा किया कि उनके पिता भूपिंदर सिंह सिद्धू की स्व. प्रकाश सिंह बादल से नजदीकी की बदौलत उन्होंने 2014 में सिटिंग विधायक होने के बावजूद अकाली दल का पल्ला पकड़ा, लेकिन अब जो अकाली दल ने उसके साथ किया है, उसकी उन्हें कतई उम्मीद नहीं थी.