Rajasthan News: चूरू. जिले की छह विधानसभा में 25 नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान प्रत्येक विधानसभा में 8-8 (कुल 96) मतदान बूथों की कमान क्रमश: महिला एवं युवा संभालेंगे. इतना ही नहीं प्रत्येक विधानसभा में एक-एक बूथ की कमान दिव्यांग कार्मिकों के हाथ में होगी. बता दें कि जिले में छह विधानसभा चूरू, तारानगर, सादुलपुर, सरदारशहर, रतनगढ़ एवं सुजानगढ़ हैं.
इस बार विधानसभा चुनावों में निर्वाचन आयोग नए प्रयोग कर रहा है. आयोग ने चुनावों में विशेष योग्यजन (दिव्यांग) को आगे बढ़ाने पर काम करने का निर्णय किया है. इसके लिए चूरू में छह और प्रदेश में 200 टीमें बनाई है. हर टीम एक विधानसभा क्षेत्र में बूथ का पूरा मैनेजमेंट देखेगी. यानी उस बूथ पर तमाम स्टाफ विशेष योग्यजन ही होंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने एक आदेश पिछले दिनों जारी किए हैं.
इस प्रयोग को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता लाना है. महिला पोलिंग बूथ का कॉन्सेप्ट पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रयोग किया गया था. विशेष योग्यजन बूथ का प्रयोग पहली बार कर रहे हैं. अक्सर लोगों में ये चर्चा रहती है कि विशेष योग्यजन वोटिंग करने कैसे बूथ पर आएंगे, लेकिन हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों में ये मैसेज देने है कि जब विशेष योग्यजन चुनाव करवाने में अपना योगदान दे सकते हैं.
वे सरकार बनाने में क्यों नहीं दे सकते. बता दें कि इस जिले में 1556 मतदान केंद्रों के अलावा 12 अतिरिक्त बूथ बनाए गए है. इनमें से 102 मतदान केंद्रों पर अलग ही तस्वीर नजर आएगी. इन केन्द्रों पर यूथ दिव्यांग और महिलाएं भी दिखाई देगी.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Vastu Tips: वास्तु में शंख को माना गया है बहुत शुभ, यहां जाने इसे रखने की सही दिशा और पूजा विधि…
- टाइल्स फिटिंग करने वाले मजदूर के जन धन खाते में करोड़ों का ट्रांजेक्शन! साइबर पुलिस का भी चकराया दिमाग, 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी…
- महाकाल की नगरी में उमड़ेगा आस्था का सैलाब: 3 हजार 360 हेक्टेयर में लगेगा सिंहस्थ, शिप्रा के निर्मल जल में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु लगाएंगे डुबकी
- ‘गलतफहमी में हैं कुछ लोग’, मणिपुर के जदयू प्रदेश अध्यक्ष पर हुई कार्रवाई, बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का जारी किया था पत्र
- Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की इस मंत्र से करें पूजा, जानिए इस दिन किन रंगों के कपड़े पहनना है वर्जित…