जलेश्वर. जगतसिंहपुर जिले के पारादीप के मछुआरों के एक समूह ने समुद्र से एक विशाल “कोई भोला” मछली पकड़ी, जिसका वजन लगभग दो क्विंटल था. उन्होंने विशाल मछली को नीलामी के लिए यहां से लगभग 40 किमी दूर पश्चिम बंगाल के दीघा पहुंचाया. यहां मछली 1.27 लाख रुपए में बिकी. Read More- जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में खून के धब्बे, पूजास्थल को करना पड़ा शुद्ध

कोलकाता स्थित एक फार्मास्युटिकल कंपनी ने घंटों की सौदेबाजी और जवाबी सौदेबाजी के बाद मछली खरीदी. बताया जा रहा है कि, इस प्रकार की मछली का कुछ औषधीय महत्व होता है. इसमें काफी मात्रा में मावा होता है, जिससे दवाएं बनाई जाती हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मछली का यह मावा विदेशों में भी बेचा जा सकता है. इस प्रकार की विशाल भोला मछली कम ही पकड़ी जाती है, क्योंकि यह गहरे समुद्र में रहती है. इस मछली को पकड़ने वाला मछुआरा एक मछली पकड़ने से ही मालामाल हो जाता है.