न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन एवं धारा 144 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एक रैली के दौरान में शामिल होने के लिए अनूपपुर रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें सशर्त एक गाड़ी की अनुमति दी थी। लेकिन उस दौरान रैली में 10 गाड़ियां पाई गई। जिसे लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए उनके खिलाफ थाना कोतवाली अनूपपुर में एफआईआर दर्ज किया गया है।
सरपंच की हत्या कर खाटू श्याम की शरण में गए थे हत्यारे: 4 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से खेला था खूनी खेल
दरअसल, अनूपपुर विधानसभा से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह को भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र 87 से उम्मीदवार घोषित किया है। उनके स्वागत के लिए 100 लोग और एक गाड़ी की अनुमति दी गई थी। लेकिन इस दौरान 10 से अधिक गाड़ी काफिले में शामिल पाई गई। जिसके बाद संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह परिहार पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह के अनूपपुर नगर आगमन पर आवेदक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार के आवेदन पर वाहन (एमपी 04 सीएक्स 56660) की अनुमति जिस पर रिटर्निंग ऑफीसर अनूपपुर ने सशर्त अनुमति दी थी। इसका उल्लेख वीवीटी टीम की रिपोर्ट में है।
रैली में बिना अनुमति के आदर्श आचरण संहिता एवं धारा 144 का वीएसटी एवं वीवीएसटी के विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर उल्लंघन पाए जाने पर संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार के खिलाफ नायब तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती के शिकायत आवेदन पर आईपीसी की धारा 188 के तहत थाना कोतवाली अनूपपुर में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक