मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे तो बाहर नहीं किया मैंने ही चुनाव लड़ने से मना किया है, लेकिन अभी मैं भी चुनाव लड़ूंगी। वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची, जातिगत जनगणना और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर भी जमकर निशाना साधा हैं।
दरअसल, शुक्रवार को भाजपा की फायर ब्रांड नेता व पूर्व सीएम उमा भारती मुरैना पहुंची। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का बीजेपी की तीसरी सूची में नाम आने पर कहा कि इसका जवाब तो शिवराज ही देंगे, लेकिन पहली जो सूची जारी हुई वह सिटिंग एमएलए की नहीं थी। बाद में शिवराज का नाम अपने आप आया है। नेताओं के बागी होने पर कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। अब उसमें से कोई चला भी जाए तो कुछ पता भी नहीं चलता।
वहीं अपने बीजेपी से साइड लाइन होने को लेकर उमा भारती ने कहा कि मुझे तो बाहर नहीं किया मैंने ही चुनाव लड़ने से मना किया, लेकिन अभी मैं भी चुनाव लड़ूंगी। सक्रिय कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि उनकी उपेक्षा कभी पूरी नहीं हो सकती। मैं तो सुपर कूल रहती हूं और 230 सीटें है और हम तो सारी सीटें जीतने के लिए ही उम्मीदवार खड़ा करेंगे।
आने वाली प्रत्याशियों सूची में खुद के नाम को लेकर कही ये बात
आने वाली बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में उमा भारती का नाम होने वाले सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि आपकी जय हो जाए। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सीएम बनने को लेकर कहा कि जिन्होंने इनको उतारा है ये तो वही बता पाएंगे। अंतिम में कहा कि मैं वरिष्ठ और सुपर स्टार भी हूं।
कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची और जातिगत जनगणना पर साधा निशाना
कांग्रेस के 150 सीटों वाली बात को लेकर कहा कि अगर वह ऐसी बात नहीं करेंगे तो कांग्रेस कैसे चुनाव में टिक पाएगी। जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि इस विषय पर पहले मैं राय नहीं बना पा रही थी, लेकिन इस जनगणना से कोई लाभ नहीं होगा। पूर्व सीएम ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी सेवाओं का स्तर ठीक नहीं है, वह ठीक होना चाहिए।
पूर्व सीएम दिग्विजय पर भी बोला हमला
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के PFI वाले बयान पर उमा भारती ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा दिग्विजय सिंह से कहती हूं कि अपनी वाणी पर विराम करें। आपकी वाणी हमेशा आपकी शत्रु है इसलिए आप अब बोलना कम कर दो। आपकी वाणी से जो शब्द निकलते हैं वह कहीं ना कहीं गलत होते हैं। इसलिए अब आप अपनी वाणी पर विराम लगा लो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक