IND vs PAK world Cup 2023 Pitch Report. भारत और पाकिस्तान के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में बड़ा मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें अपने दोनों मैच जीतकर आई है. ऐसे में भारतीय टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी, जबकि बाबर आजम की टीम भी भारत के खिलाफ जीत की उम्मीद से उतरेगी. इससे पहले आइए पिच का हाल (Pitch Report) जान लेते हैं.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है. यहां बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक हाई स्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है. लेकिन नई गेंद से तेज गेंदबाज और मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स गेम में जरूर रहेंगे.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में जब अहमदाबाद में भिड़ेंगी तो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच ये आठवीं भिड़ंत होगी. इससे पहले वर्ल्ड कप में हुए सभी 7 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है.
भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच (Ind vs Pak Head to Head) के लिए दोनों देशों के फैंस हमेशा तैयार रहते हैं, लेकिन उन्हें जश्न मनाने का मौका कम ही मिलता है. दोनों टीमें पिछले कुछ सालोंं से कम ही मौकोंं पर आमने-सामने हुई हैं. इस कारण फैंस को रोमांचक मैच की उम्मीद रहती है और क्रिकेटर्स पर दबाव बढ़ जाता है. टीम इंडिया भारतीय दर्शकों को वर्ल्ड कप में हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ जीत का तोहफा देती आ रही है. 44 साल पहले 1975 में पहली बार वर्ल्ड कप (वनडे) खेला गया था. उसके बाद 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप हुआ और 2019-2021 में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इस दौरान 44 सालों में भारतीय टीम कभी आईसीसी के किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं हारी. उसका सक्सेस रेट 100% रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें