नई दिल्ली. छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे द्वारा दिल्ली से बिहार के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा. आनंद विहार टर्मिनल से पटना, जयनगर और गया के लिए यह रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. दिल्ली से बिहार के बीच यह गाड़ियां 42 फेरे लगाएंगी.
उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के अनुसार, रेलयात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ को कम करने के लिए रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से गया, पटना और जयनगर के लिए छठ पूजा स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 03255/03256 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनलपटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 12 फेरे लगाएगी.
23 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच गाड़ी संख्या 03255 हर गुरुवार व रविवार को पटना से रात 10.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल से शुक्रवार और सोमवार (24 नवंबर से 11 दिसंबर तक) आनंद विहार से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी.
आनंद विहार से फेरे लगाएंगी गाड़ियां
पटना से आनंद विहार के बीच गाड़ी संख्या 02391/02392 सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी 6 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 02391 पटना जंक्शन से हर शनिवार (25 नवंबर से 9 दिसंबर तक) को रात 10.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार टर्मिनल से हर रविवार रात 11.30 बजे (26 नवंबर से 10 दिसंबर तक) चलकर अगले दिन शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03635/03636 गया-आनंद विहार टर्मिनल-गया के बीच 18 फेरे लगएगी.