अक्सर जब खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो हम सभी अपने आउटफिट या फिर एक्सेसरीज पर ही ध्यान देते हैं. फुटवियर की ओर हमारा ध्यान कम ही जाता है, जबकि इससे हमारा ओवर ऑल लुक बदल सकता है. आप अपने एथनिक वियर के साथ कई अलग-अलग तरीके से फुटवियर स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन जूतियां जितनी कंफर्टेबल होती हैं, उतनी ही स्टाइलिश भी. आप अपने आउटफिट के कलर, स्टाइल व पसंद के अनुसार ट्रेन्डी जूतियों को पहन सकती हैं. तो चलिए आज इस हम आपको कुछ ऐसी ही जूतियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप फेस्टिव सीजन में पहनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं.
गोल्डन जूतियां
गोल्डन जूतियां फेस्टिव सीजन के लिए यकीनन एक अच्छा ऑप्शन है. यह आपको एक रॉयल लुक देती हैं और अगर आप साड़ी, सूट या फिर शरारा पहन रही हैं तो इसके साथ गोल्डन जूतियां स्टाइल की जा सकती हैं. गोल्डन जूतियों में ऐसा शेड है, जिन्हें किसी भी आउटफिट कलर के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …
मल्टीकलर एंब्रायडिड जूतियां
अगर आप फेस्टिव सीजन में चूड़ीदार स्टाइल कर रही हैं और चाहती हैं कि आपकी जूतियां अलग से हाइलाइट हों तो ऐसे में मल्टीकलर एंब्रायडिड जूतियों को पहना जा सकता है. इस तरह की जूतियां आपको बैलेंस लुक देती हैं और फेस्टिव सीजन में आपको कंप्लीट टच देती हैं. इन्हें आप फेस्टिवल के बाद केजुअल्स में भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं.
बोहो स्टाइल जूतियां
अगर आप जूतियों में एक ट्रेन्डी लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में बोहो स्टाइल जूतियों को कैरी किया जा सकता है. खासतौर से, अगर आपने किसी फेस्टिवल पर ब्लैक आउटफिट पहनने का मन बनाया है तो ऐसे में आप बोहो स्टाइल जूतियां पहन सकती हैं. ये आपको जिप्सी लुक देती हैं. ब्लैक सूट के साथ बोहो जूतियों के साथ आप चांदबाली पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
मिरर वर्क जूतियां
मिरर वर्क जूतियां एक ऐसा फुटवियर है, जो कभी भी ट्रेन्ड से आउट नहीं होती हैं. खासतौर पर, इन दिनों मिरर वर्क जूतियां काफी पसंद की जा रही हैं. अगर आप चाहें तो अपने आउटफिट से मैचिंग जूतियों को स्टाइल कर सकती हैं. मैचिंग कलर मिरर वर्क जूतियां यकीनन आपके लुक को एन्हॉन्स करेंगी. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …
पॉम पॉम जूतियां
अगर आप जूतियों में अपने लुक को एक फंकी टच देना चाहती हैं तो ऐसे में आप पॉम पॉम जूतियों को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं. पॉम पॉम जूतियां यूं तो किसी भी सूट के साथ अच्छी लगती हैं. लेकिन अगर आप प्रिंटेड सूट या साड़ी को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ पॉम पॉम जूतियों को स्टाइल करके आप अपने लुक को खास बना सकती हैं. अगर आप चाहें तो अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए पॉम पॉम एक्सेसरीज को भी स्टाइल कर सकती हैं.
प्रिंटेड जूतियां
अगर आप अपने फुटवियर वॉर्डरोब में ऐसी जूतियों को शामिल करना चाहती हैं, जिन्हें कभी भी आसानी से स्टाइल किया जा सके तो आप प्रिंटेड जूतियां पहन सकती हैं. यह आपको बेहद ही क्लासी लुक देती हैं. इनकी खासियत यह है कि इन्हें आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न व इंडो-वेस्टर्न आउटफिट किसी के साथ भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं. तो अब फेस्टिव सीजन में चाहे जो कुछ भी पहन रही हों, प्रिंटेड जूतियां आपके लुक को कॉम्पलीमेंट ही करेंगी.
ब्लैक एंड गोल्डन जूतियां
फेस्टिव सीजन में हम सभी अपने लुक को थोड़ा हैवी बनाना चाहती हैं. ऐसे में आपको अपने आउटफिट के साथ-साथ फुटवियर पर भी ध्यान देना चाहिए. फेस्टिवल सीजन में आप अपने आउटफिट के साथ ब्लैक एंड गोल्ड जूतियों को पहन सकती हैं. खासतौर से, अगर आप गोल्डन या ब्लैक कलर आउटफिट को पहन रही हैं तो उसके साथ इस तरह के ब्लैक एंड गोल्डन जूतियों को स्टाइल कर सकती हैं.
फ्लोरल एंब्रायडिड जूतियां
अगर आप खुद को मिनिमल तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं या फिर डे टाइम में रेडी हो रही हैं और अपने लुक को बैलेंस रखना चाहती हैं तो ऐसे में फ्लोरल एंब्रायडिड जूतियों को स्टाइल किया जा सकता है. आप अपने आउटफिट के कलर के अनुसार जूतियों के कलर को चुन सकती हैं. कोशिश करें कि आप आउटफिट से मैचिंग जूतियों को ही स्टाइल करें. इससे आपका लुक यकीनन काफी अच्छा लगता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक