India vs Pakistan Live Updates : अहमदाबाद. 1,32,000 दर्शकों के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था है. सभी टिकट बहुत पहले बिक चुके हैं. स्थिति यह है कि 2,200 रुपए वाला टिकट ब्लैक में 40 हजार की सीमा पार कर चुका है. ऐसे में कल्पना करना मुश्किल नहीं है कि भारत-पाक मैच (India vs Pakistan) में भावनाओं का जो ज्वार यहां से उठेगा, उसकी लुत्फ लेने की गूंज देश के कोने-कोने में सुनाई देगी. जाने कुछ खास फैक्टस…

वर्ल्ड कप 2023 जुनून का उद्घाटन आज

2023 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 345 रनों का पीछा करते हुए पहली बड़ी जीत हासिल करने वाली पाकिस्तानी टीम के हौसले बुलंद हैं, तो टीम इंडिया भी बेहतरीन चेजर विराट कोहली, स्टार परफॉर्मर रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल की मैदान पर वापसी से परंपरागत प्रतिद्वंद्वी के सामने जोश-ओ-खरोश से उतरेगी. सच तो यह है कि भले 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप का औपचारिक उद्घाटन अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को हो गया हो, लेकिन जुनून के लिहाज से उद्घाटन आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के मैच से होगा. Read more – Shehnaaz Gill की बिगड़ी हालत, अचानक अस्पताल में हुई भर्ती …

कमाई का पूरा दारोमदार आज के मैच पर

अगर कमाई के लिहाज से देखें तो पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप पूरी तरह से भारत-पाकिस्तान टीमों की भिड़ंत पर टिका है. 2007 में दोनों टीमें वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में बाहर हो गई थीं. उसके बाद क्रिकेट प्रशंसकों, ऑर्गनाइजर्स और स्पांसर्स के लिए हॉरर शो साबित हुआ था. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को कमाई के लिहाज से 20 फीसदी का नुकसान हुआ था. इससे समझ सकते हैं कि भारत-पाक क्रिकेट का असर क्या है. भारत-पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक-राजनीतिक शत्रुता ने क्रिकेट मैच में उनकी भिड़ंत को वह आयाम बख्शा है, जहां तर्क नहीं भावनाओं का जोर चलता है.

वर्ल्ड कप में ट्रॉफी की प्रबल दावेदार 4 टीमें

1999 और 2011 को छोड़ दें तो सभी फाइनल में सीजन में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाली दो टीमों में से एक हमेशा पहुंची है. अगर 2019 से 2023 के बीच प्रदर्शन को आधार बनाया जाए, तो पहली बार ये दो शीर्ष टीमें हैं भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan). सवाल उठता है कि इनमें से कोई एक या दोनों ही फाइनल खेलेंगी. इस क्रम में देखते हैं चार प्रमुख दावेदार रहीं टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा और वे किस चरण तक पहुंची. Read More – एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की तबियत हुई खराब, पेट में इंफेक्शन के कारण अस्पताल में हुई भर्ती …

10 सेकंड के 50 लाख रुपए

आज वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान टीवी मैच के लाइव टेलीकास्ट के दौरान टीवी पर 10 सेकंड के एड स्लॉट की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है. मोबाइल पर विज्ञापन दर करीब 15-17 लाख रुपए है. यही नहीं, भारत-पाक मैच (India vs Pakistan) के टेलीकास्ट दौरान विज्ञापनों के प्रसारण के लिए 10% बुकिंग टीवी और डिजिटल दोनों के लिए अंतिम समय के सौदों के लिए छोड़ी गई है. अनुमान है इसके लिए विज्ञापनदाताओं को 10 सेकंड के लिए 60 से 70 लाख रुपए तक देने पड़ सकते हैं.