आपके घर में भी है यह एक पेड़... तो आपका करोड़पति बनना है तय…

दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी की जब भी बात होती है तो अकसर लोग चंदन की लकड़ी का नाम लेते हैं.

लेकिन ऐसा नहीं हैं.  चंदन दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी नहीं है.

दुनियाभर में सबसे महंगी मिलने वाली लकड़ी है अफ्रीकन ब्लैक वुड.

जी हां, यह लकड़ी चंदन से कई गुणा महंगी है. साथ ही बहुत भी दुर्लभ है.

अफ्रीकन ब्लैक वुड इतनी महंगी है कि इसकी एक किलो की कीमत में आप एक लग्जरी कार खरीद सकते हैं.

अफ्रीकन ब्लैकवुड एक दुर्लभ लकड़ी है, यह लकड़ी भारत में नहीं पाई जाती है,

चंदन की लकड़ी की कीमत औसतन जहां सात से आठ हजार रुपये प्रति किलो होती है.

वहीं अफ्रीकन ब्लैक वुड की कीमत करीब आठ हजार डॉलर यानी करीब साढ़े छह लाख रुपये प्रति किलो है.

अगर किसी के पास इसका पूरा पेड़ है तो आपका करोड़पति होना तय है.

ICC World Cup 2023 : India Vs Pakistan के ऐसे खिलाड़ी, जो मैदान में देंगे एक-दूसरे को टक्कर

WATCH MORE