जालंधर. बूटा मंडी से सटे शरीफपुरा में शुक्रवार दोपहर तब हंगामा हो गया, जब 65 साल की जख्मी एनआरआई महिला सुरेश रानी सड़क पर आ गई. उनके सीने के खून निकल रहा था. वह सिविल अस्पताल में भर्ती हैं. महिला का आरोप है कि आप नेत अयूब खान ने उनके घर पर कब्जा कर अटैक किया है. उधर, आप नेता खान ने कहा कि, मैंने मारपीट नहीं की. पुलिस को घर के डॉक्यूमेंट दिखा दिए हैं. देर शाम थाना भार्गव कैंप के एसएचओ हरदेव सिंह का कहना है कि अयूब भी जख्मी हैं. जांच की जा रही है. Read More- सरकारी काम में बाधा डाली, पूर्व विधायक समेत 80 लोगों पर एफआईआर
सुरेश रानी ने बताया कि, उनके पति का देहांत हो चुका है. 22 साल से फैमिली के साथ इटली में रहती हूँ. 7 माह पहले मैं इटली में थी तब खान की कॉल आई थी कि उनका घर बन रहा है, तो वह उनके घर में कुछ दिन रहना चाहते हैं. परिचित थे तो केयर टेकर से बोल दिया था. बाद में जब वह खान से कहती कि उनका घर बन गया तो वह कहता कि थोड़ा काम बाकी है. फिर मैं इंडिया आ गई. तब खान ने कहा कि घर जल्द खाली कर दूंगा पर किया नहीं. तब पता चला कि आप नेता खान ने कब्जे के लिए फर्जीवाड़ा किया है. वह पहले अकाली दल में था, अब आप में है. धमकी दी थी कि सरकार और पुलिस उनकी ही है. महिला ने आरोप लगाया कि दोपहर को वह इंटरनेट का कनेक्शन लगवा रहा था. विरोध जताया तो उसने पीटना शुरू कर दिया. कपड़े फाड़ दिए. सीने में चोट लगी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक