मध्य प्रदेश के चोरी के मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के तीन जिलों से अलग-अलग वारदात सामने आई है। इंदौर में चोरों ने एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप को निशाना बनाया है। दुकान से हजारों रुपए और भगवान की चांदी की प्रतिमा चुरा ले गए। मुरैना में 6 मवेशियों की चोरी की गई है। इधर कटनी जिले में यूनियन बैंक में चोरी करने की कोशिश की गई।
इलेक्ट्रॉनिक दुकान चोरों ने बोला धावा
चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र के कनाडा रोड पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने पांच कीपैड मोबाइल, पंखे, लक्ष्मी और गणेश की चांदी प्रतिमा और लक्ष्मी की चरण पादुका सहित दुकान में रखे 20 से 25 हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि जितेंद्र निगम आलोकनगर निवासी है। कनाडा रोड पर प्रथम इलेक्ट्रॉनिक नाम से उनका शोरूम है। जहां पर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। फरियादी के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर किया गया है। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नकाबपोश कैद हुए है। जिसके आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
मुरैना में 6 मवेशियों की चोरी
मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के जौरा कस्बे के एस रोड स्थित रजौदा हाउस के पीछे बीती रात तीन चोर छह मवेशी चुरा ले गए। मवेशी मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कमल किशोर यादव की बताई जा रही है। शनिवार सुबह जब मवेशी गायब मिले तो उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें तीन चोर मवेशियों को ले जाते हुए नजर आए। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
MP Crime : अलीराजपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, शिक्षक पर चलाई गोली, फिर बाइक लूटकर हुए फरार
कटनी के बैंक में चोरी की कोशिश
यश खरे, कटनी। शहर के झिंझरी स्थित जिला न्यायालय के यूनियन बैंक चोरी करने की कोशिश की गई। चोर बैंक की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसा, लेकिन वह असफल रहा है। यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शनिवार को जब बैंक कर्मचारियों को इसका पता चला तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसके आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक