इमरान खान, खंडवा/अनील मालवीय, इछावर। देशभर में आज सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या मनाई जा रही है। समूचे निमाड़ में इसे भूतड़ी अमावस्या के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन लोग खंडवा की तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर पहुंचकर सबसे पहले मां नर्मदा में स्नान करते हैं और अपने पितरों के लिए मां नर्मदा के पवित्र जल से तर्पण कर मुक्ति की कामना करते हैं। भूतड़ी अमावस्या के मौके पर शनिवार सुबह से ही नर्मदा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दी। लोगों ने नर्मदा स्नान कर भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन किए।
बताया जा रहा है कि आज के दिन दो लाख श्रद्धालु पहुंचते है! धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भूतड़ी अमावस्या के दिन लोग नर्मदा, कावेरी संगम घाट पर पहुंचकर स्नान करते हैं और बाहरी बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए पूजा-अर्चना भी करते हैं। इसलिए इस दिन को निमाड़ में विशेष रूप से मनाया जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार जिन लोगों के पितृ अज्ञात होते हैं, उनकी मोक्ष प्राप्ति के लिए सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या के दिन तर्पण किया जाता है। जिससे उन्हें मुक्ति मिलती है और वह मोक्ष की प्राप्ति करते हैं।
कालियादेव मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र के गांव अलीपुर में हर साल की भांति इस साल भी पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर सीप नदी के किनारे कालियादेव के मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नदी में स्नान करने और मेले में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का एक दिन पहले ही आना शुरू हो गया है। नदी में स्नान करने का विशेष महत्व है। ऐसे में अलीपुर क्षेत्र सहित दूर दराज से बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
लेकिन श्रद्धालु की सुविधाओं के लिए मेला स्थल पर प्रशासन का कोई खास इंतजाम नहीं है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। स्थिति यह रही कि बिजली, पेयजल आदि सुविधाओं के इंतजाम नहीं होने के कारण खासकर बच्चों और महिलाओं को अंधेरे में खुले आसमान के नीचे इधर-उधर पत्थरों पर लेटकर- बैठकर रात गुजरनी पड़ी। इसके साथ ही पेयजल के लिए भी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा।
मनोज उपाध्याय, मुरैना। अमावस्या के अवसर पर मुरैना जिले के ऐंती गांव में स्थित शनि पर्वत में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं अपने पितरों के लिए दर्शन किए। वहीं, प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही।
मुकेश मेहता, बुधनी। पितृ मोक्ष अमावस्या पर बुधनी में नर्मदा नदी के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रेहटी के नर्मदा तट आंवलीघाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही नर्मदा स्नान करने के लिए पहुंचे। कई श्रद्धालु रात में ही नर्मदा किनारे पहुंच गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक