Rajasthan Assembly Elections: इस बार सरकारी कर्मचारियों को नवरात्रि स्थापना की छुट्टियां नहीं मिलेंगी। दरअसल जिला निर्वाचन अधिकारी नागौर के आदेश पर शनिवार और रविवार को सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दी गई हैं।

जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2 दिन के अवकाश के दौरान भी सभी सरकारी कर्मचारियों को कार्य करने और सभी सरकारी कार्यों को खुला रखने के आदेश हैं।

दरअसल विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर मतदान दलों का गठन किया जाना है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने 14 और 15 अक्टूबर को राजकीय अवकाश के दिन नागौर एवं डीडवाना-कुचामन जिले के समस्त राजकीय कार्यालय खुले रखने का आदेश दिए। ताकि सभी कर्मचारियों समय पर ड्यूटी आदेश पहुंचाए जा सकें। कल रविवार को भी सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे। इस दौरान कर्मचारी ड्यूटी डाक प्राप्ति करने का काम करेंगे।

आपको बता दें कि बतां दे कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें