कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 79 आईफोन बरामद किये हैं। इन फोन की बाजार में कीमत लगभग 58 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी जबलपुर का रहने वाला है। और सभी मोबाइल को लेकर वह दिल्ली की ओर जा रहा था।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं GRP की टीम भी अवैध रूप से अवैध मादक पदार्थों, कैश और अन्य सामानों के परिवहन पर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है। इसी सिलसिले में जबलपुर जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म नंबर एक में जांच कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 79 आईफोन बरामद किये गए।
जबलपुर के विजय नगर का रहने वाला आरोपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। पूछताछ में युवक आईफोन को लेकर कोई जवाब नहीं दे पाया। और उसके पास से कोई दस्तावेज भी नहीं पाए गए। फिलहाल जीआरपी की टीम इस मामले में पूरी कार्रवाई कर रही है। और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने फोन उसके पास कहां से आए।
सोने के बिस्किट के साथ रंगे हाथ पकड़ाया आरोपी
यश खरे, कटनी। RPF पुलिस ने पश्चिम बंगाल के युवक को सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा है। आदर्श आचार संहिता लगने के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस ने युवक को पकड़ा है। आरोपी युवक के पास 274 ग्राम का सोने का बिस्किट पुलिस को मिला है जिसकी बाजार में कीमत 18 लाख के लगभग बताई जा रही है। आरपीएफ पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक