Rajasthan News: जयपुर. बगैर टिकट यात्रा कर रहा एक यात्री उस वक्त सकते में आ गया जब जनरल कोच में अचानक चेकिंग टीम आ धमकी. युवक के पास टिकट नहीं था. टीसी ने जुर्माने के लिए रसीद निकाली और पूछताछ शुरू की तभी नजर बचाकर युवक कोच के दरवाजे पर पहुंचा और चलती ट्रेन से कूद गया.
हालांकि ट्रेन की रफ्तार तेज नहीं थी तो युवक की जान बच गई. गिट्टी पर गिरने से युवक के मामूली चोटें आई, लेकिन उठकर भाग गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयपुर जंक्शन से सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन नंबर 14701 आम्र पुर अरावली एक्सप्रेस रवाना हुई और 10 बजकर 11 मिनट पर फुलेरा जंक्शन पहुंची फुलेरा से करीब दो किमी पहले दो महिला टीसी जनरल कोच में यात्रियों के टिकट चेक करते हुए पहुंची. तभी एक युवक से टीटी ने टिकट मांगा तो उसने टिकट नहीं होने की बात कहीं.
जब टीसी ने जुर्माना भरने के लिए रसीद बुक निकाली और यात्री का नाम पूछने लगी तो उसने अपना पहचान कार्ड टीसी को दे दिया. कार्ड शाकंभरी कॉलेज सांभर लेक का था और युवक इस कॉलेज का छात्र है. टीसी रसीद में नाम लिख ही रही थी कि युवक अचानक नजर बचाकर कोच के दरवाजे तक आया और चलती ट्रेन से कूद गया. अचानक हुए इस घटनाक्रम से अन्य यात्री सकते में आ गए.
युवक गिट्टी में गिरा और कुछ देर तक नहीं उठा, लेकिन बाद में उठकर भागता नजर आया. इस घटना की जानकारी जब टीसी को दी गई तो टीसी ने सिर्फ यह बताया कि उसके पास टिकट नहीं था और वह शाकंभरी कॉलेज का आई कार्ड देकर गया है. कुछ ही देर बाद ट्रेन फुलेरा जंक्शन पहुंची. यहां मौजूद पुलिस बल को भी घटनाक्रम की जानकारी दी गई, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bread Pakoda Recipe: ठंड में गरमा गरम चाय के साथ लें चटपटे ब्रेड पकौड़े का मजा…
- T20I के बाद अब टेस्ट को भी अलविदा कहने वाले हैं जडेजा? इंस्टाग्राम स्टोरी ने मचाई हलचल
- एटीएम कटिंग कर लूट का मामलाः पुलिस जांच में बैंकों की लापरवाही आई सामने, सिक्योरिटी कंपनी का ठेका निरस्त
- Mirzapur News : सड़क किनारे मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
- अविनाश एलिगेंस की निर्माणाधीन रेसिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में हादसा: सेंट्रिंग के नीचे अभी भी दबे हैं 2 मजदूर, 9 को पहुंचाया अस्पताल, रेस्क्यू जारी…देखें वीडियो…