Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में कलह बढ़ती जा रही है। जगह-जगह से नेता और कार्यकर्ता अपने बगावती तेवर दिखा रहे हैं। कई नेताओं ने तो निर्दलीय मैदान ने उतरने का ऐलान भी कर दिया है।
शनिवार को भाजपा के एक और नेता ने झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ बगावत के सुर तेज कर दिए। सांसद राठौड़ को प्रत्याशी बनाए जाने से झोटवाड़ा के स्थानीय नेताओं में नाराजगी है। इस बीच शनिवार को आशु सिंह सूरपुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
झोटवाड़ा विधानसभा से सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहे आशु सिंह सुरपुरा को भाजपा से टिकट नहीं मिलने से समर्थक भी नाराज चल रहे हैं। शनिवार को आशु सिंह सुरपुरा ने अपनी दावेदारी को लेकर जयपुर के सिरसी रोड पर एक सभा बुलाई थी।
आशु सिंह सुरपुरा के निर्दलीय चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बता दें कि झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर राजपूत वोटरों की संख्या अधिक है। सुरपुरा खुद राजपूत जाति से हैं। साथ ही राज्यवर्धन राठौड़ भी राजपूत हैं। जिसके कारण राजपूत वोटरों में बिखराव की संभावना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Railway Line Expansion: रेल लाइन विस्तार के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, शहर में लगा कर्फ्यू…
- शादी के 5 साल बाद मां बनी Ruhi Chaturvedi, बेटी को दिया जन्म …
- सालासर प्लांट की मनमानी : एक झटके में 40 कर्मचारी हुए बेरोजगार, अब नई भर्ती का विज्ञापन जारी
- ILT20 के पहले मैच में एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स की होगी भिड़ंत, जानिए लीग का पूरा शेड्यूल, स्क्वॉड और ब्रॉडकास्ट समेत सभी जरूरी डिटेल्स
- मलबे में ‘जिंदगी’ की तलाशः निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेटर गिरने से 20 मजूदर दबे, 11 को निकाला गया बाहर, रेस्क्यू कार्य जारी