AUS vs SL World Cup 2023: भारत (India) में जारी मौजूदा क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में सोमवार, 16 अक्टूबर को पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना श्रीलंका (AUS vs SL) से होगा. लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में भिड़ंत से पहले दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर यहां पहुंची है. पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली कंगारू टीम श्रीलंका पर जीत के साथ इस विश्व कप में अपने अभियान को जीत की पटरी पर लाना चाहेगी. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम भी अपनी जीत का खाता खोलना चाहेगी. इस मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है.
बचा दें कि, टीम के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में अब कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) टीम की कप्तानी करेंगे. वह अपने नेतृत्व में टीम को पहली जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.
वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के खिलाफ 134 रन से करारी शिकस्त मिली थी. उस मैच में कंगारू टीम के गेंदबाज महंगे साबित हुए थे. इसके अलावा पिछले मैच में टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्ररक्षण भी बेहद खराब रही थी. श्रीलंका को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपनी पिछली गलतियों से सबक लेनी होगी. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 103 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 63 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है जबकि श्रीलंका ने 36 मैच अपने नाम किए हैं. चार मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं.
वनडे विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को आठ मैचों में हराया है, जबकि उसे सिर्फ एक मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी है. मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका के लिए मेंडिस बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दो पारियों में 99 की औसत और 166.39 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका (SL vs SA) के खिलाफ 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी और पिछले मैच में पाकिस्तान (SL vs PAK) के विरूद्ध 122 रन बनाए थे. इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) ने भी दो पारियों में 131 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में दो विकेट चटकाए थे. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने दो मैचों में 24.50 की औसत के साथ चार विकेट ले चुके हैं. बल्लेबाजी में डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छे दिखे हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालगे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें