Rajasthan Election: राजस्थान में सियासत का उंट कब किस करवट बैठ जाए ये बता पाना मुश्किल है। रविवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अचानक असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात करने मेवाड़ पहुंच गईं।

इस दौरान उन्होंने करीब 40 मिनट तक चर्चा की। बाद में वे अपनी गाड़ी से वापस भी लौट गईं। ये मुलाकात बेहद गोपनीय थी। किसी को भी राजे के आने की सूचना नहीं थी। उनके जाने के कई घंटों के बाद तस्वीरों के माध्यम से इस मुलाकात की पुष्टि हो सकी। .

अब राजे का मेवाड़ आना और गुलाबचंद कटारिया से गुपचुप मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसी खबरें हैं कि दोनों ही नेता अपने शीर्ष नेतृत्व से खफा चल रहे हैं।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री को जिस तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है, वह भी राजे को रास नहीं आ रहा है। पहली लिस्ट में भाजपा ने 41 सीटों पर जिस तरह से उनको ओर उनके नेताओं को दरकिनार किया है, ऐसा लग रहा है कि अब मेवाड़ की राजनीति में
जल्द ही कोई नया मोड़ लेने जा रही है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें