SPORTS DESK. अफगानिस्तान (Afghanistan) के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के नाम रविवार को इंग्लैंड (AFG vs ENG) के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. यह नबी के लिए 150वां वनडे मैच है. इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के लिए 150 वनडे मैच खेलने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इसके अलावा उनके साथी खिलाड़ी और टीम के ऑलराउंडर रहमत शाह (Rahmat Shah) का यह 100वां वनडे मैच है. शाह 100 वनडे खेलने वाले अफगानिस्तान के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. मौजूदा विश्व कप में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में मुकाबला खेला जा रहा है.

बता दें कि, 19 अप्रैल 2009 को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले नबी ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले 149 वनडे खेल चुके थे. इस दौरान उन्होंने वनडे की 133 पारियों में 26.93 की औसत और 85.93 की स्ट्राइक रेट से 3,178 रन बनाए थे. इस प्रारूप में उन्होंने 16 अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है. उनका सर्वाधिक स्कोर 116 रन है. इसके अलावा दाएं हाथ के इस ऑफ स्पिनर के नाम वनडे की 144 पारियों में 154 विकेट भी दर्ज है.

गौरतलब है कि शाह ने छह मार्च 2013 को स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने 99 वनडे मुकाबलों की 95 पारियों में 3,303 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 35.90 की औसत और 70.66 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज शाह ने अब तक 23 अर्धशतक के साथ पांच शतक भी लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर 114 रन है. साथ ही शाह ने 28 वनडे पारियों में 15 विकेट भी झटके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें