Rajasthan News: उदयपुर. भींडर थाने में नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में लापरवाही बरतने वाले कांस्टेबल को जिला पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है.

एसपी भुवन भूषण यादव ने दो दिन पहले भीडर थाने का निरीक्षण किया था. इस दौरान अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के एक मामले की जांच में लापरवाही का मामला सामने आया जिसकी जांच कांस्टेबल राजेश कुमार कर रहा था. इसी मामले को लेकर एसपी ने शनिवार को एक आदेश जारी कर कांस्टेबल राजेश कुमार को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया. इस मामले में भींडर थानाधिकारी पुनाराम से बात की तो उन्होंने भी मामले के बारे में पता होने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल के निलंबन के ऑर्डर तो उनके पास है, लेकिन किस मामले में निलंबित किया है. इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

निलंबित कांस्टेबल राजेश करीब 5 साल से भीडर थाने में तैनात था. वह थाने में सूचना अधिकारी का काम भी देखता है. तस्करों का गढ़ माने जाने वाले नारायणपुरा का बीट ऑफिसर भी रहा. इसकी कई तस्करों से कनेक्टिविटी होने की भी आशंका जताई जा रही है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें