स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान (Afghanistan) के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने रविवार को दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड (AFG vs ENG) के खिलाफ 80 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए. उन्होंने 57 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और चार आकर्षक छक्के लगाए. वह जब तक क्रीज पर मौजूद थे, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उन्होंने सैम कुरेन (Sam Curran) के दूसरे ओवर में 20 रन जड़ दिए. भले ही गुरबाज अपने छठे वनडे शतक से चूक गए लेकिन 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने तीन उपलब्धियां हासिल की.
बता दें कि, मौजूदा क्रिकेट विश्व कप के 13वें मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. दाएं हाथ के गुरबाज ने इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के साथ पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 114 रनों की शतकीय साझेदारी कर अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई. इस साझेदारी में इब्राहिम ने सिर्फ 28 रनों का योगदान दिया. आदिल रशिद ने उन्हें जो रूट के हाथों कैच आउट कराया. इसके दो ओवर बाद ही गुरबाज भी रन आउट हो गए. गुरबाज अफगानी टीम के लिए विश्व कप में 50 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले 2019 में रहमत शाह (Rahmat Shah) ने 62 और 2015 में जावेद अहमदी (Javed Ahmadi) ने 51 रन बनाए थे. Read More- ICC CWC 2023 : ऑस्ट्रेलिया के लिए गुड न्यूज, विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस सप्ताह के अंत में टीम से जुड़ेंगे
गुरबाज वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले 2015 में समीउल्लाह शिनवारी (Saminullah Shinwari) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन बनाए थे. 2019 में इकराम अलीखिल (Ikram Alikhil) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 86 रन बनाए थे. विश्व कप 2023 में हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने भारत के खिलाफ दिल्ली में 80 रन बनाए थे. गुरबाज ने शाहिदी की बराबरी की.
गौरतलब है कि इब्राहिम और गुरबाज के बीच पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई. यह विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 2019 में इकराम और रहमत शाह (133) के बीच हुई थी. विश्व कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारत के खिलाफ अजमतुल्लाह उमरजाई और शाहिदी के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक